Transcript

झाँपर प्रतिभा खोज परीक्षा अंक -2 , वर्ष 2017

स्नातक

1

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |

2

सभी प्रश्नों के अंक एक सामान हैं |

3

नकारात्मक मार्किंग नहीं है |

4

प्रश्न पत्र हल करने से पहले प्रश्न पत्र जांच लें, किसी त्रुटी की स्थिति में इन्विजलेटर से संपर्क करें

5

प्रश्नों के उत्तर परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्कर्ष की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी |

http://digitaljhaanpar.weebly.com/talent_2017.html

Jhaanpar Utkarsh Yuvak Mandal wishes you all the best for exam.

1 )

आदिवासियों में प्रचलित प्राचीन ज्ञान भण्डार को शोध एवं अनुसंधान के जरिये प्रमाणिकता प्रदान करने की पहल के तहत एशिया के पहले इंदिरा गांधी रास्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना 2008 में कहाँ हुई ?

a)

अनुपपुर

b)

ग्वालियर

c)

रतलाम

d)

झाबुआ

2 )

मध्यप्रदेश में सोयाबीन का मुख्य क्षेत्र है |

a)

बुंदेलखंड

b)

बघेलखंड

c)

मालवा

d)

निमाड़

3 )

अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार ) निवारण अधिनियम कब से लागू है ?

a)

30 जनवरी , 1990 से

b)

30 जनवरी , 1991 से

c)

30 जनवरी , 1992 से

d)

30 जनवरी , 1993 से

4 )

मध्य प्रदेश द्वारा शुरू किया गया 'समाधान एक दिन योजना ' का सम्बन्ध इनमे से किस्से है ?

a)

बाल मजदूरी

b)

बेरोजगारी

c)

भ्रष्टाचार

d)

गरीबी उन्मूलन

5 )

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाती राहत नियम , 2015 का विस्तार है |

a)

केवल अति पिछड़ी जनजातियों के क्षेत्र में

b)

मध्य प्रदेश के जनजातीय बहुल जिलों में

c)

संपूर्ण मध्य प्रदेश में

d)

सरकार द्वारा चिन्हित किये गए कुछ विशेस क्षेत्रो में

6 )

भोपाल गैस त्रासदी का सम्बन्ध है |

a)

पोटेशियम सायनाइड से

b)

मिथाइल आइसो साइनाइड से

c)

इथाइल आइसो साइनाइड से

d)

मिथाइल साईनेट से

7 )

प्रदेश में कागज़ बनाने की इकाइयां हैं |

a)

नेपा नगर

b)

आमलाई

c)

उपर्युक्त दोनों

d)

इनमे से कोई नहीं

8 )

जनगणना ,2011 के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसँख्या है |

a)

लगभग 7 करोड़

b)

लगभग 5 करोड़

c)

लगभग 10 करोड़

d)

लगभग 15 करोड़

9 )

क्षेत्रीय नदी बनास निम्न में से कौन से नदी की सहायक नदी है ?

a)

जोहिला

b)

नर्मदा

c)

सोन

d)

चम्बल

10 )

मेधा पाटेकर का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है ?

a)

चिपको आन्दोलन

b)

नर्मदा बचाओ आन्दोलन

c)

प्रथक झारखंड आन्दोलन

d)

इनमे से कोई नहीं

11 )

भूगौलिक दृष्टी से भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रंखला कौन सी है ?

a)

हिमालय

b)

विंध्यांचल

c)

अरावली

d)

सतपुड़ा

12 )

दिए गए मानचित्र के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है ?

a)

1. नर्मदा 2. यमुना 3. महानदी 4.कृष्णा

b)

1. लूनी 2. चम्बल 3. दामोदर 4.कावेरी

c)

1. साबरमती 2. सोन 3. महानदी 4.कावेरी

d)

1. लूनी 2. चम्बल 3. महानदी 4.कावेरी

13 )

मानचित्र में 1,2,3 तथा 4 संख्याओ द्वारा दर्शाए गए परमाणु उर्जा केंद्र को पहचानिए

a)

1. नरोरा - 2. कलपक्कम -3. कोटा -4.तारापुर

b)

1. रावतभाटा -2. कलपक्कम -3. कोटा - 4.कक्कारपार

c)

1. नरोरा - 2.कक्कारपार - 3.रावतभाटा -4. तारापुर

d)

1. नरौरा -2. कलपक्कम - 3.कोटा -4. कैगा

14 )

राजस्थान में वर्षा बहुत कम होती है क्यूंकि -

a)

यहाँ अत्याधिक गर्मी पड़ती है |

b)

पानी न उपलब्ध होने के कारण पवने शुष्क रहती हैं |

c)

मानसून यहाँ तक नहीं पहुँच पाता |

d)

पवनों के ऊपर उठने के लिए उनके मार्ग में कोई समुचित अवरोध नहीं है |

15 )

कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?

a)

ओडीशा

b)

गुजरात

c)

पश्चिम बंगाल

d)

राजस्थान

16 )

इंद्रा गांधी नहर किस नदी से निकाली गयी है ?

a)

रावी

b)

चम्बल

c)

सतलज

d)

व्यास

17 )

राष्ट्रपति के त्याग पत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?

a)

लोक सभा के अध्यक्ष को

b)

प्रधानमंत्री को

c)

अटोर्नी जनरल को

d)

गृह मंत्री को

18 )

भारत के देसी रियासतों के विलय में जिन दो व्यक्तियों ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई , वह थे

a)

सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरु

b)

सरदार पटेल तथा वि . पी मैनन

c)

सरदार पटेल तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद

d)

सरदार पटेल तथा के .एम मुंशी

19 )

नए राज्यों के निर्माण अथवा वर्तमान राज्यों की सीमायें बदलने की शक्ति किसके पास है ?

a)

राष्ट्रपति

b)

संसद

c)

चुनाव आयोग

d)

उपरोक्त में से किसी के पास नहीं

20 )

भारत का राष्ट्रपति

a)

राज्य का अध्यक्ष है

b)

सरकार का अध्यक्ष है

c)

राज्य तथा सरकार दोनों का अध्यक्ष है

d)

उपरोक्त में से कोई भी नही

21 )

भारत में अनुपातिक प्रतिनिधित्तव व्यवस्था अपनाई जाती है |

1

राष्ट्रपति के निर्वाचन में

2

उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में

3

राज्य सभा के सदस्यों के निर्वाचन में

4

उपचुनाव में

कूट :

a)

1,2 और 3

b)

1 और 2

c)

1 और 3

d)

1,2,3 और 4

22 )

शिक्षण शास्त्र में प्रमुखता है |

a)

वैज्ञानिकता की

b)

सामाजिकता की

c)

कक्षा - कक्ष प्रबंध की

d)

जीवन मूल्यों की

23 )

आपके विचार से शिक्षकों का सर्वाधिक महतवपूर्ण गुण है ?

a)

सहयोग देने और लेने का

b)

नए विचारों और मौलिकता का

c)

अपनी परतिष्ठा बनाए रखने का

d)

निष्पक्ष निर्णय लेने का

24 )

शैशवकाल का नियत समय है |

a)

12 वर्ष से 18 वर्ष तक

b)

5 वर्ष की आयु तक

c)

15 वर्ष की आयु तक

d)

जन्म से 5-6 वर्ष तक

25 )

ज्योतिबा फुले के बारे में कौन से कथन सत्य हैं

1

वह महाराष्ट्र की एक उच्च जाती के परिवार से आयीं थीं |

2

वे महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह आन्दोलन की पथप्रदर्शक बनीं |

3

उन्होंने औरतों की शिक्षा के लिए कार्य किया |

कूट :

a)

1,2 और 3

b)

2 और 3

c)

1 और 3

d)

1 और 2

26 )

सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है ?

a)

पुरापाषाण काल

b)

लौह काल

c)

कांस्य काल

d)

महापाषाण काल

27 )

भारत का राष्ट्रीय चिन्ह कहाँ से लिया गया है ?

a)

सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से

b)

हड़प्पा सभ्यता की मूर्तियों से

c)

रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख से

d)

अलाहाबाद स्थित अशोक स्तम्भ से

28 )

1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?

a)

सैनिकों को वदेश भेजा जाना

b)

सैनिको के कान में कुंडल पहनने तथा पर चन्दन लगाने पर रोक

c)

सैनिकों को अतिरिक्त भत्ता न दिया जाना

d)

सैनिकों द्वारा चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग

29 )

जैव विविधिता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित हैं ?1.तापमान 2.वर्षण 3. मिटटी 4. अन्य प्रजातियों की उपस्थिति उपरोक्त कथन में से कौन से कथन सही हैं

a)

1,2,3

b)

2,3,4

c)

1,2,4

d)

1,2,3,4

30 )

साखी' एवं 'सबद' रचनाएँ किस संत की हैं ?

a)

कबीर

b)

तुलसीदास

c)

सूरदास

d)

रैदास

31 )

पूना समझौता ' (1932) किनके मध्य हुआ था ?

a)

गांधी - मालवीय

b)

गांधी - चर्चिल

c)

गांधी - अम्बेडकर

d)

अम्बेडकर - चर्चिल

32 )

मंदिर निर्माण की कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

a)

मौर्य काल में

b)

गुप्त काल में

c)

कुषाण काल में

d)

सैन्धव काल में

33 )

निम्न में से 'लाल','पाल','बाल' से किसका सम्बन्ध नहीं है ?

a)

लाला लाजपत राय

b)

विपिन चन्द्र पाल

c)

बाल गंगाधर तिलक

d)

गोपाल कृष्ण गोखले

34 )

बारदोली सत्याग्रह (1928 ई.) का सम्बन्ध है |

a)

राजेन्द्र प्रसाद

b)

वल्लभ भाई पटेल

c)

महात्मा गांधी

d)

जवाहरलाल नेहरु

35 )

महात्मा गांधी ने भारत में 'सत्याग्रह' का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ किया ?

a)

चंपारण , 1917

b)

खेडा, 1918

c)

अहमदाबाद, 1918 ई.

d)

उपरोक्त में से कोई भी नही

36 )

निम्न लिखित में से कौन सा पशु जुगाली नहीं करता ?

a)

ऊंट

b)

शूकर

c)

बकरी

d)

भेड़

37 )

खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?

a)

हैड्रोजनिकरण

b)

आसवन

c)

आक्सीकरण

d)

क्रिस्टलन

38 )

सुमेलित कीजिये सूची- I (मसाले) सूची - II (सम्बंधित भाग)A. जायफल 1. फलB. काली मिर्च 2.कलि C. लौंग 3.तनाD. हल्दी 4.छाल

कूट: A B C D

a)

4 1 2 3

b)

3 2 1 4

c)

2 1 4 3

d)

4 3 2 1

39 )

वर्षा की बूंदे गोल होने का कारण है :

a)

जल का श्यानता

b)

जल का प्रष्ठ-तनाव

c)

निरंतन वाष्पन

d)

वायु घर्षण

40 )

मोटर वाहन में पीछे का द्रश्य देखने हेतु :

a)

समतल दर्पण लगा होता है

b)

उत्तल दर्पण लगा होता है

c)

अवतल दर्पण लगा होता है

d)

बेलनाकार दर्पण लगा होता है

41 )

सूर्य डूबने के कुछ समय बाद भी दिखाई देता रहता है | यह किस कारण से होता है ?

1

वायुमंडलीय परावर्तन

2

प्रकाश का व्यक्तिकरण

3

डिसपर्सन

कूट :

a)

केवल 1

b)

1 एवं 2

c)

1 एवं 3

d)

1,2 एवं 3

42 )

नीचे कुछ मात्राएँ एवं इकाईओं के जोड़े दिए हुए हैं

1

बल-न्यूटन

2

शक्ति-जूल

3

ऊर्जा-वाट

4

दाब-पास्कल

इनमे से कौन से जोड़े सत्य हैं

a)

1,2,3

b)

2,3

c)

1,4

d)

1,2,3,4

43 )

विद्युत् परिपथों में, फ्युजों की अपेक्षा लघु-परिपथ-भंजक (M.C.B) को प्राथमिकता दी जाती है क्यूंकि :

a)

MCB ओवेलोअडिंग का वहन आग लगे बिन कर लेता है

b)

फ्यूज की तुलना में MCB सस्ता है

c)

ओवरलोड को दूर करने के बाद, एक लीवर दबाकर (MCB) को पुनः सेट किया जा सकता है

d)

फ्यूज उचित कार्यदर की धारा के अनुसार उपलब्ध नहीं होते

44 )

नेत्रदान में आँख का कौन सा भाग दान किया जाता है ?

a)

रेटिना

b)

कार्निया

c)

नेत्र लेंस

d)

सम्पूर्ण आँख

45 )

मनुष्यों में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?

a)

40

b)

44

c)

46

d)

48

46 )

इन्द्रधनुष का निर्माण कैसे होता है ?

a)

प्रकाश के परावर्तन से

b)

प्रकाश के अपवर्तन से

c)

उपवर्तन तथा प्रकाश के पूर्ण आतंरिक परावर्तन से

d)

प्रकाश के विसरण से

47 )

घरों में पंखा,बल्ब आदि उपकरण किस क्रम में लगे होते हैं ?

a)

समानानंतर क्रम में

b)

श्रेणी क्रम में

c)

किसी भी क्रम में

d)

किसी क्रम में नहीं

48 )

चित्र में एक महिला की ओर संकेत करते हुए राजीव ने कहा, 'उसकी माँ के केवल एक नाती या नातिन (grandchild) है जिसकी मां मेरी पत्नी है' बताइयें की चित्र वाली महिला से राजीव का क्या रिश्ता है ?

a)

कजन

b)

पति

c)

बहन

d)

उपरोक्त में से कोई नहीं

49 )

2 बजकर 20 मिनट पर घडी की दोनों सुइयां के बीच कितना कोण बनेगा ?

a)

60 डिग्री

b)

50 डिग्री

c)

42 डिग्री

d)

55 डिग्री

50 )

प्रशांत अपनी बहन से 10 वर्ष बड़ा है | यदि वर्ष 2013 में प्रशांत 25 वर्ष का है, तो उसका जन्म कब हुआ था ?

a)

1978

b)

1983

c)

1988

d)

1993

51 )

राजू ने निश्चय किया की वह नौकरी पाने के 3 वर्ष बाद ही शादी करेगा | कक्षा 12 उतीर्ण करते समय वह 17 वर्ष का था , कक्षा 12 उतीर्ण करने के बाद , उसने स्नातक की पढाई 3 वर्ष में पूरी की एवं पी जी कोर्स 2 वर्ष में पूरा किया | पी जी कोर्स पूरा करने के ठीक 1 वर्ष बाद उसे नौकरी मिलती है | वह किस आयु में शादी करेगा ?

a)

27

b)

26

c)

28

d)

23

52 )

एक विद्यार्थी सही सवालों की तुलना में दुगने गलत करता है |यदि उसने कुल ४८ सवाल किये ,तो कितने सही हल किये ?

a)

12

b)

16

c)

24

d)

18

53 )

a

b

c

d

1

2

3

4

5

कौन सा चित्र d के स्थान पर आएगा

a)

1

b)

2

c)

3

d)

4

54 )

श्रंखला के लुप्त पद को ज्ञात करो ?10, 18, 28, 40, 54, 70, ?

a)

95

b)

90

c)

85

d)

88

55 )

कुनाल उत्तर दिशा में 10 किमी चलता है | वहां से, वह दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है | तब वह पूर्व की ओर 3 की मी चला | बताइए की अपने प्रारंभिक बिंदु के सन्दर्भ में अब वह कितनी दूर और किस दिशा में है ?

a)

5, किमी , पश्चिम

b)

5 किमी, उत्तर पूर्व

c)

7 किमी , पूर्व

d)

7 किमी , पश्चिम

56 )

छ: सहेलियां एक वृताकार पथ पर बैठकर केंद्र की ओर मुख करके बातें कर रही हैं | सुशीला ,सुधा और पुष्पा के मध्य नहीं बैठी है | पूनम, पुष्पा की पडोसी है और रिंकी के ठीक बायें बैठी है |पिंकी ,सुशीला के दायें दुसरे स्थान पर बैठी है | रिंकी के ठीक सामने पिंकी बैठी है | पुष्पा के ठीक सामने कौन बैठी है ?

a)

पिंकी

b)

पूनम

c)

सुधा

d)

सुशीला

57 )

रेलवे आरक्षण सूची में श्याम का स्थान ऊपर से 31 वां तथा मोहन का स्थान नीचे से 30 वां है | यदि दोनों की स्थिति बदल दी जाए, तो मोहन की स्थिति नीचे से 41 वी हो जाती है | दोनों के बीच आरक्षण सूची में कितने व्यक्ति हैं ?

a)

10

b)

20

c)

30

d)

40

58 )

गोपाल, कृष्ण से छोटा है | मोहन, गिरधर से लम्बा है |गोपाल,मोहन से लम्बा है |कृष्ण,मुरली से छोटा है | सबसे लम्बा और सबसे छोटा क्रमश: कौन है ?

a)

मुरली, मोहन

b)

गिरधर, मुरली

c)

मुरली, गिरधर

d)

गोपाल , गिरधर

59 )

निम्न पाई चार्ट , किसी पुस्तक के प्रकाशन में लगने वाले कुल खर्च का प्रतिसत वितरण प्रदर्शित करता है | चार्ट को पढ़े और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें

यदि किसी निश्चित संख्या की पुस्तकों के प्रकाशन में प्रकाशक को छपाई लागत (printing cost ) रु 30600 लगते हैं तब इतनी ही पुस्तकों पर कितने रूपए रोयालिटी (royalty ) के रूप में देने होंगे ?

a)

रु 19450

b)

रु 21200

c)

रु 22950

d)

रु 26150

60 )

प्रदर्शित वृताकार में रॉयल्टी क्षेत्र का केंद्र पर बनाया हुआ कोण है (degree में )

a)

15

b)

24

c)

54

d)

48

61 )

पुस्तक पर लगने वाली रॉयल्टी खर्च ,पुस्तक पर लगने वाले प्रिंटिंग खर्च से कितनी कम है ?

a)

5%

b)

33%

c)

20%

d)

25%

62 )

एक वृत्त की परिधि और त्रिज्या का अंतर 74 से मी है | तो वृत्त का क्षेत्रफल कितना होगा ?

a)

154 cmXcm

b)

286 cmXcm

c)

389 cmXcm

d)

616 cmXcm

63 )

एक यात्रा का एक तिहाई २० की मी /घंटा की चाल से, एक चौथाई ३० की मी प्रति घंटा की चाल से और शेष ५० की मी प्रति घंटा की चाल से तय किया जाता है |पूरी यात्रा के दौरान प्रति घंटा औसत चाल है |

a)

33 km/hr

b)

30 km/hr

c)

28 km/hr

d)

25 km/hr

64 )

2 पेंसिल और 3 रबर की कुल लागत 15 है तथा 1 पेंसिल और 3 रबर की कुल लागत 12 है |1 पेंसिल और 2 रबर कुल लागत ज्ञात कीजिये ?

a)

10

b)

25

c)

6

d)

9

65 )

वरुण ने एक दूकान से ६५ किताबें १०५० में खरीदी और ५० किताबें दुसरे दूकान से १०२० में | प्रत्येक किताब के लिए औसत मूल्य क्या है ?

a)

18

b)

24

c)

36

d)

40

66 )

A किसी काम को 2 दिन में करता है , B उसी काम को 3 दिन में करता है तो दोनों मिलकर उसी काम को कितने दिने में करेंगे ?

a)

1.2 दिन में

b)

2.5 दिन में

c)

3 दिन में

d)

1 दिन में

67 )

एक चुनाव में केवल दो उम्मीदवार हैं उनमे से एक उम्मीदवार को 46 प्रतिसत मत प्राप्त होते हैं और फलस्वरूप वह दुसरे उम्मीदवार से 3680 मतों से हार जाता है | डाले गए मतों का कुल संख्या है ?

a)

8000

b)

46000

c)

6814

d)

24840

68 )

किसी पेड़ की छाया की लम्बाई 16 मीटर है जब सूर्य का उन्नयन कोण 60 डिग्री होता है तो पेड़ की ऊंचाई क्या होगी ?

a)

8 mtr

b)

16 mtr

c)

16 * √3 mtr

d)

16/ √3 mtr

69 )

एक वस्तु को 878 में बेचने पर प्राप्त लाभ उसी वास्तु को 636 में बेचने पर हानि के बराबर है तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा ?

a)

797

b)

787

c)

767

d)

757

70 )

मध्य प्रदेश के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?

a)

बलराम जाखारण

b)

रमेश यादव

c)

ओम प्रकाश कोहली

d)

रामेश्वर ठाकुर

71 )

अंतर - अनन्तर युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन है

a)

भिन्नता - बाद में

b)

दूरी - निकटता

c)

मतभेद - मतैक्य

d)

अन्तःकरण - ईर्ष्या

72 )

मंदिर - मंदिरा युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन है ?

a)

पूजागृह - पुजारी

b)

मकान- सवारी

c)

गुफा - बड़ी गुफा

d)

देवालय - अश्वशाला

73 )

प्रत्युपकार शब्द में कितने उपसर्ग हैं ?

a)

एक

b)

दो

c)

तीन

d)

कोई उपसर्ग नहीं है

74 )

सुव्यवस्थित शब्द में कितने उपसर्ग हैं ?

a)

एक

b)

दो

c)

तीन

d)

कोई उपसर्ग नहीं है

75 )

कलेजे पर सांप लोटना मुहावरा किस आर्थ में प्रयोग होता है ?

a)

घबराना

b)

इर्ष्या या जलन होना

c)

मन की इक्षा मन में ही रहना

d)

अज्ञानी होना

76 )

चिन्मय में कौन सी संधि है ?

a)

विसर्ग संधि

b)

व्यंजन संधि

c)

स्वर संधि

d)

इनमे से कोई नहीं

77 )

गुण संधि का उदहारण है ?

a)

महा + औषधि

b)

महा + ईश्वर

c)

भोजन + औषधि

d)

गिरी + ईश

78 )

मक्खीचूस शब्द में कौन सा समास है ?

a)

बहुब्रीह

b)

कर्मधारय

c)

अव्ययीभाव

d)

द्विगु

79 )

जिन वाक्यों में एक उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है, उसे कहते हैं

a)

एकल वाक्य

b)

सरल वाक्य

c)

मिश्र वाक्य

d)

संयुक्त वाक्य

80 )

अंक का अर्थ नहीं है ?

a)

दैनन्दिनी

b)

गोद

c)

भाग्य

d)

संख्या

81 )

He and I …. taken the food (अंग्रेजी के इस वाक्य में दिए गए विकल्पों से रिक्त स्थान भरें )

a)

am taking

b)

takes

c)

have taken

d)

was taking

82 )

Leaves ……. from the tree (अंग्रेजी के इस वाक्य में दिए गए विकल्पों से रिक्त स्थान भरें )

a)

are falling

b)

was falling

c)

has been falling

d)

falls

83 )

The government agreed to pay compensation -------- damaged crops, land and cattle (अंग्रेजी के इस वाक्य में दिए गए विकल्पों से रिक्त स्थान भरें )

a)

of

b)

for

c)

to

d)

through

84 )

प्रश्न संख्या 84,85,86 में समानार्थी शब्द चुने

Worthy

a)

useful

b)

Necessary

c)

Deserving

d)

Successful

85 )

Zenith

a)

low

b)

Minimum

c)

Peak

d)

Plant

86 )

Atrocity

a)

Endurance

b)

Hatred

c)

Fortitude

d)

Cruelty

87 )

प्रश्न संख्या 87,88 में दिए गए शब्दों के लिए Antonyms चुने

Hostile

a)

Friendly

b)

Swift

c)

Independent

d)

Antagonistic

88 )

Capacious

a)

Changeable

b)

Limited

c)

Caring

d)

Foolish

89 )

Find out the word which is spelt correctly

a)

Misschievous

b)

Mischievous

c)

Mischivious

d)

Misschivious

90 )

Find out the word which is spelt correctly

a)

Parralel

b)

Parrallel

c)

Parallel

d)

Paralel

91 )

1 मेगाबाइट (MB) बराबर होता है

a)

1024 किलोबाइट के

b)

1 किलो KB के

c)

1024 bytes के

d)

उपरोक्त में से कोई नहीं

92 )

कौन सी कंप्यूटर langauge वैज्ञानिक गणनाओं के लिए इस्तेमाल होती है

a)

LOGO

b)

FORTRON

c)

BASIC

d)

C++

93 )

Worksheet का संग्रह कहलाता है

a)

फोल्डर

b)

डॉक्यूमेंट

c)

वर्कबुक

d)

बुक

94 )

ईथरनेट कौन सी टोपोलोजी इस्तेमाल करता है

a)

बस

b)

रिंग

c)

मेस

d)

उपरोक्त सभी

95 )

किसी ईमेल एड्रेस का हिस्स नहीं हो सकता

a)

पीरियड (.)

b)

एट द रेट (@)

c)

स्पेस ()

d)

अंडरस्कोर ( _ )

96 )

ट्रेंड माइक्रो ' है

a)

एक कंप्यूटर वायरस

b)

एंटी वायरस सॉफ्टवेर

c)

ऑनलाइन शौपिंग कंपनी

d)

इनमे से कोई नहीं

97 )

निम्न से कौन सुमलित नहीं है

a)

नितिन गडकरी - सड़क परिवहन

b)

सुरेश प्रभु - रेल मंत्रालय

c)

राजनाथ सिंह - गृह मंत्रालय

d)

मनोहर परिकर - रक्षा मंत्रालय

98 )

किस देश के पहले स्वदेश निर्मित c-919 यात्री विमान ने अपनी पहली उड़ान को 05 मई 2017 को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है ?

a)

चीन

b)

रूस

c)

भारत

d)

स्पेन

99 )

हाल ही में 4 राज्यों में विधान सभा के चुनाव संपन्न हुए | राज्य एवं वहां सरकार बनाने वाली दल का कौन सा निम्न उल्लेखित विकल्प सुमेलित नहीं है ?

a)

पंजाब - कांग्रेस

b)

उत्तर प्रदेश - बीजेपी

c)

गोवा - बीजेपी

d)

असम - आप

100 )

रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं

a)

रघुराम राजन

b)

उर्जित पटेल

c)

चेतन भगत

d)

अरुण जेटली

21 | झाँपर प्रतिभा खोज परीक्षा 2017


Top Related